गणतंत्र दिवस समारोह पर भी हावी रहा सियासी गुटतंत्र : विधायक बृहस्पति सिंह ध्वजारोहण के लिए पहुंचे तो 'मंत्री' खेमे के सारे नेता नदारद मिले...

सूरजपुर. सूरजपुर के गणतंत्र दिवस समारोह पर सियासी रंग चढ़ गया. इस समारोह से सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने खुद को अलग रखते हुए पूरी तरह से दूरी बनाए रखा. लिहाजा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी इस समारोह में नहीं पहुँचा. हालांकि भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े इस समारोह में जरूर पहुँचे थे.
जिला कांग्रेस कमेटी के समारोह से दूरी बनाने के पीछे कई कयास लगाये जा रहे हैं. सियासी रंग में रंगे गणतंत्र दिवस समारोह में टीएस सिंहदेव खेमे के सभी नेता इसलिए नदारद रहे क्योंकि कुछ दिनों पूर्व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. उस समय सूरजपुर जिला कांग्रेस ने बृहस्पति सिंह को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की थी.
राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बृहस्पति सिंह को सूरजपुर भेजा था. यही कारण है कि सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी का कोई भी पदाधिकारी समारोह में नहीं पहुंचा. तो वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता कांग्रेस पदाधिकारियों के समारोह में नहीं पहुंचने के पीछे अन्य दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए संगठन में किसी भी तरह के तकरार से इनकार किया है. साथ ही खुद बृहस्पति सिंह ने भी किसी प्रकार की गुटबाज़ी से इनकार करते हुए कहा कि आज कई तरह के कार्यक्रम होते हैं. इसलिए सब अपने-अपने कार्य में व्यस्त हैं. सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS