CG Politics : राजधानी में बुलडोजर की एंट्री से चढ़ा सियासी पारा, बृजमोहन बोले- अभी तो ये झांकी है....

CG Politics : राजधानी में बुलडोजर की एंट्री से चढ़ा सियासी पारा, बृजमोहन बोले- अभी तो ये झांकी है....
X
सालेम स्कूल (Salem School) की छात्राओं (students) ने सोमवार को रैली निकालकर असामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। छात्राओं का कहना था कि, बगैर अनुमति स्कूल की दीवारों से सटाकर दुकान खोल लिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजनैतिक पंडितों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की राजनीती के सिंहासन में विराजमान हो चुकी है। मंगलवार को सालेम स्कूल के पास हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक बुलडोजर चला और सूबे की राजनैतिक बयानबाजी तेज हो गई। बीजेपी के पूर्व मंत्री और 8 बार लगातार विधायक बृजमोहन अग्रवाल में ट्वीट कर लिखा कि, अभी तो ये झांकी है पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है...। प्रदेश में बुलडोजर की एंट्री होने के बाद एक बार फिर सियासी पारा तेज हो गया है। राजनैतिक पंडित इस ट्वीट के कई मायने निकाल रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोती बाग के सामने सालेम स्कूल के अहाते से सटाकर अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम सुबह ही पहुंच गई। सालेम स्कूल में पढ़ रही छात्राओं ने छेड़छाड़ और बदसलूकी करने की शिकायत की थी। जिसके बाद अब निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची है। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर कार्रवाई की तैयारी है।

छात्राओं ने निकाली थी रैली

सालेम स्कूल (Salem School) की छात्राओं (students) ने सोमवार को रैली निकालकर असामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। छात्राओं का कहना था कि, बगैर अनुमति स्कूल की दीवारों से सटाकर दुकान खोल लिए गए हैं। स्कूल की पूरी बाउंड्रीवॉल पर असामाजिक तत्वों का कब्जा हो गया है। वे प्रसाधन इस्तेमाल करने स्कूल परिसर में भी घुस जाते हैं। इससे छात्राओं को दिक्कत होती है। यही नहीं शाला मैदान में शराब की बोतलें, नशे की सामग्री सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें भी वे छोड़ जाते हैं।

Tags

Next Story