दिल्ली एयरपोर्ट पर सियासी घमासान : असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार, कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा

दिल्ली एयरपोर्ट पर सियासी घमासान : असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार, कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा
X
दिल्ली एयरपोर्ट में खेड़ा विवाद के चलते रायपुर आने वाली फ्लाइट लेट हो गई है। दोपहर 1:40 पर पहुंचने वाली फ्लाइट अब 2:15 पर रायपुर पहुंचेगी। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस मीडिया चैयरमैन पवन खेड़ा को असम पुलिस अपने साथ ले गयी है। उनके साथ राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी हैं। इधर दिल्ली एयरपोर्ट में खेड़ा विवाद के चलते रायपुर आने वाली फ्लाइट लेट हो गई है। दोपहर 1:40 पर पहुंचने वाली फ्लाइट अब 2:15 पर रायपुर पहुंचेगी।

इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट विवाद पर पवन खेड़ा का बयान सामने आ चुका है। खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया, आपसे डीसीपी मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है। देखिए वीडियो…

असम पुलिस में एफआईआर

इधर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि हम सभी लोग रायपुर जा रहे थे लेकिन अचानक पवन खेड़ा को रोका गया पवन खेड़ा को कहा गया कि उनका कोई बैग रह गया है लेकिन पवन खेड़ा के पास कोई बैग है ही नहीं। आखिर में पुलिस आई और उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज किया है ,हमने कहा आप गिरफ्तार कर लीजिए गिरफ्तारी का लिखित आर्डर दीजिए पुलिस ने ना हमें f.i.r. दिखाई, ना मजिस्ट्रेट का ऑर्डर दिखाया। यह सरासर गैरकानूनी है। हमें महाअधिवेशन में जाने नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी: बृजमोहन

देखिए वीडियो…

पवन खेड़ा मामले में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा की तरफ से मोर्चा संभालते हुए कहा कि बिना कारण किसी को नहीं रोका जाता है। कांग्रेस की खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी स्थिति है। कांग्रेस के पास आरोप लगाने के सिवा कोई काम नहीं है। यह अधिवेशन जनता का नहीं कांग्रेस का है। इस अधिवेशन में करोड़ों अरबों रुपए फूंका जा रहा है।

Tags

Next Story