बेमेतरा घटना पर राजनीतिक घमासान: BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण बोले- 'छत्तीसगढ़ को तालिबान नहीं बनने देंगे'

बेमेतरा घटना पर राजनीतिक घमासान: BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण बोले- छत्तीसगढ़ को तालिबान नहीं बनने देंगे
X
बिरनपुर घटना को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ दर्दनाक घटना की वजह से युवक का परिवार परेशान है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है...पढ़े पूरी खबर

बेमेतरा। बिरनपुर घटना को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ दर्दनाक घटना की वजह से युवक का परिवार परेशान है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। यानी दो पक्षों के बीच हुई हिंसा को लेकर बातचीत करने को काई भी तैयार नहीं है। हालांकि विश्व हिंदू परिषद कल छत्तीसगढ़ बंद करने का विचार-विमर्श कर रहे हैं। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कल छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया जा सकता है।

भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार...

कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, कुछ गिद्ध प्रवृत्ति के दल लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। बेमेतरा की घटना बेहद दुर्भाग्यजनक है, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से स्थिति को संभाल लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है।

बेमेतरा घटना को लेकर पूर्व मंत्री चंद्राकर का बड़ा बयान...

बेमेतरा घटना पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तासीर बदली हुई है। साजा में जो घटना घटी उसकी पृष्ठभूमि कई दिनों से कांग्रेस सरकार में बन रही है। इसके बावजूद अभी की पृष्ठभूमि में लव जिहाद शामिल है। यह पहली घटना नहीं है जो छत्तीसगढ़ में हो रही है। इससे पहले भी नारायणपुर में धर्मान्तरण, सुकमा में रामनवमी की घटना और बीरनपुर साजा-बेमेतरा की घटना जनता देख चुकी है। साथ ही बताया कि कांग्रेस शासन के समर्थन के बिना ऐसी घटनाएं नहीं घट सकती।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने क्या कहा...

बिरनपुर जिले में खूनी संघर्ष होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि छत्तीसगढ़ को तालिबान नही बनने देंगे, कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली गलोच और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल हुई था और अब निर्दोष युवक की बर्बरता से हत्या कर दी गई। कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

जानिए पूरा मामला क्या था...

दरअसल, कुछ दिन पहले गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया था। जिसका अंजाम दो पक्षों में तनाव की स्थिति पर आ गया। जानकारी के मुताबिक, हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी को लेकर भाजपा और बजरंग दल के लोग भी गांव पहुंचे थे।

Tags

Next Story