सियासत : धर्मजीत बोले- मैं अब चौराहे पर खड़ा हूं... भाजपा में जाउंगा या कांग्रेस में, जल्द निर्णय लूंगा

संदीप करिहार-बिलासपुर। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा है कि मैं अब भी चौराहे पर खड़ा हूं, मुझे एक राष्ट्रीय दल के नेता ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मेरी किसी भी पार्टी से बात नहीं हुई है। मैं जल्द ही किसी पार्टी से बात करूँगा और 2-3 महीने में पार्टी प्रवेश के निर्णय को साझा करूंगा।
2023 विधानसभा चुनाव में रणनीति के सवाल धर्मजीत सिंह ने कहा कि मेरी समर्थकों से चर्चा हो रही है। मैं जल्द ही निर्णय लूंगा और मीडिया में बात रखूंगा। मुझे टीम बनाने की आवश्यकता नहीं है। मैं दूसरे नेताओं की तरह नहीं हूं। चुनाव के समय टीम बनाओ और फिर भूल जाओ। लोरमी की जनता ने मुझे विधायक धर्मजीत सिंह बनाया है। उनके प्रति मेरे दिल में मरते दम तक प्रेम रहेगा। मैं चरणदास महंत के बयान पर आभार व्यक्त करता हूं।
कांग्रेस और भाजपा को लेकर उधेड़बुन
पार्टी प्रवेश को लेकर धर्मजीत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुझसे कोई बात और पहल नहीं की है, वे इतने बड़े नेता है कि अगर मुझे भाजपा में जाना होगा तो मैं ही प्रयास करूंगा और किसी फैसले की ओर आगे बढ़ूंगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान पर उन्होंने कहा, उनका बयान मेरे लिए प्रेम का प्रतीक है। इस बयान का अर्थ-अनर्थ राजनीतिक तौर पर नहीं निकालना चाहिए। मैं लगभग 40 साल से सक्रिय राजनीति जीवन में हूं। NSUI से मैंने झंडा लगाने की शुरुआत की थी और आज भी कार्यकर्त्ताओं का अटूट प्रेम, विश्वास मेरे साथ है।
धर्मजीत के निर्णय पर टिकी सबकी निगाहें
2023 का विधानसभा चुनाव करीब है। ऐसे में कई विधायकों पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी की नज़र टिकी हुई है। इनमें कई ऐसे विधायक है जो मैच जिताऊ की भूमिका में हैं। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह उनमें से एक हैं। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर थी, तब भी जोगी कांग्रेस की टिकट से विधायक का मैच जीतकर विजय झंडा गाड़ा। हालांकि फिलहाल धर्मजीत सिंह पार्टी से निष्कासित है। लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की नज़र इस मैच जिताऊ बल्लेबाज पर टिकी हुई हैं। अब धर्मजीत सिंह किस पार्टी में प्रवेश करते हैं इसकी तस्वीर आने वाले समय में साफ हो ही जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS