हुंकार रैली पर गरमाई सियासत : कोंग्रेसियों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, सीएम ने कहा- नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड और गर्भाशय कांड पर रमन सिंह से जवाब मांगें स्मृति ईरानी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस ने देश बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी के अगुवाई में तिफरा में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। यहां कोंग्रेसियों ने गले में भांटा, आलू, टमाटर का हार पहनकर, हाथ मे गैस सिलेंडर रखे और काले-कपड़े पहनकर अनोखा विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
स्मृति ईरानी रमन सिंह से मांगें जवाब
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि, छत्तीसगढ़ की ट्रेनें लगातार बंद क्यों की जा रही है। स्मृति ईरानी को यह बताना चाहिए। ट्रेनों में सबसे अधिक महिलाएं सफर करती हैं। कम कीमत में सफर का ट्रेन अच्छा माध्यम है। क्यों ट्रेनों को प्रभावित की जा रही है ? उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड और गर्भाशय कांड पर भी रमन सिंह से जवाब मांगना चाहिए। यदि उन्हें तुलना करना है तो यूपी से अपराधिक मामलों की तुलना करनी चाहिए। वहां अपराधियों को बचाने का काम होता है। यहां अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, कार्रवाई की जाती है।
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करें कि, देशभर में शराबबंदी हो
वहीं, आज भाजपा महिला मोर्चा की हुंकार रैली है। इस मामले पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करें कि, देशभर में शराबबंदी हो। भाजपा नेता शराबबंदी के मामले में प्रदर्शन करने मध्यप्रदेश भी जाएं। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS