सिंहदेव के खुलासे के बाद सियासत गरमाई : चंद्राकर ने पूछा- सिंहदेव कब किस-किस से मिले नाम सार्वजनिक करें...

रायपुर। कांग्रेस के सरगुजा सम्मेलन में टीएस सिंहदेव के एक खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया था कि उनको भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक होटल में उनकी भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात भी हुई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 'ऑपरेशन लोटस' चलाए जाने की बात अनेक कांग्रेसियों ने कह दी। इस पर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने जमकर हमला बोला है।
किनसे मिले नाम बताएं टीएस
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा है कि, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ तथाकथित सीएम इन वेटिंग, पहले राजनैतिक शुचिता के प्रतीक थे... अब चुनाव आते ही राजनीतिक शिगूफा छोड़ने लगे... उन्हें किसी को बदनाम करने का अधिकार नहीं है... उनसे कौन-कौन कब मिले थे, नाम सार्वजनिक करना चाहिए।

यहां 'ऑपरेशन लोटस' जैसी कोई बात नहीं है- सिंहदेव
उधर आज मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीउिया से कहा कि, छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस जैसी कोई बात नहीं है। भाजपा समेत बहुत सारे दलों ने मुझे प्रस्ताव दिया थे। मैंने कल भी यह बात कही थी। साथ ही मैने यह भी कहा था कि, मैं कांग्रेस छोड़कर किसी दल में नहीं जाने वाला।
छत्तीसगढ़ में सफल नहीं होगा आपरेशन लोटस : मरकाम
ऑपरेशन लोटस को लेकर PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, कर्नाटक, एमपी समेत कई राज्यों में BJP ने ऑपरेशन लोटस की कोशिश की, लेकिन भाजपा का छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस कभी सफल नहीं हो पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS