फर्जी पट्टे पर सियासत : ग्रामीणों की मांग के समर्थन में आगे आई भाजपा, करेंगे प्रदर्शन

फर्जी पट्टे पर सियासत : ग्रामीणों की मांग के समर्थन में आगे आई भाजपा, करेंगे प्रदर्शन
X
भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है। भाजपा ने तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि कार्यवाही नहीं होने पर भविष्य में भाजपा चक्काजाम करने पर मजबूर होगी। पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित बतौली विकासखंड में सरकारी जमीन का फर्जी पट्टा वितरण पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव वालों का आरोप है कि तहसील बतौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटको और अन्य ग्रामों में भू-माफिया और तहसील के पटवारी, आरआई, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से भटको ग्राम के पंचायत और अन्य ग्रामों में सैकड़ों एकड़ जमीन का फर्जी पट्टा वितरण किया गया है। इस संबध में भटको और अन्य पंचायतों के ग्रामीण की ओर से तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की गई, लेकिन इस पर आज तक कोई बड़ी कार्यवाही या गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी ग्रामीणों के समर्थन में है। फर्जी पट्टा वितरण पर भाजपा गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी।

चक्काजाम करने की चेतावनी

आम जनों का आरोप है कि, कांग्रेस के लोगों और मंत्री के निज सहायक के नाम से भी फर्जी पट्टा वितरण हुआ है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। वहीं इस भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है। भाजपा ने तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि कार्यवाही नहीं होने पर भविष्य में भाजपा चक्काजाम करने पर मजबूर होगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इस संदर्भ में मंगलवार को जिला महामंत्री देवनाथ सिंह पैकरा, मंडल महामंत्री निशांत गुप्ता (मोंटी) और भाजपा कार्यकर्ता की ओर से 4 मई को बतौली बगीचा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद यादव को ज्ञापन सौंपा है।

Tags

Next Story