Video : खाद पर सियासत : नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले, राज्य सरकार ब्लैक मार्केटिंग रोकने में विफल

Video : खाद पर सियासत : नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले, राज्य सरकार ब्लैक मार्केटिंग रोकने में विफल
X
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद रवि फसल के लिए कभी भी डीएपी और यूरिया की कमी नहीं हुई थी। जितनी आवश्यकता होती थी पहले उतनी मिल जाती थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद दुर्भाग्यजनक स्थिति है। उनहोंने और क्या कहा, पढ़िए‍...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने रबी फसल के लिए केंद्र से कम खाद देने की बात कही है। अब इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर पलटवार किया है। श्री कौशिक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद रवि फसल के लिए कभी भी डीएपी और यूरिया की कमी नहीं हुई थी। जितनी आवश्यकता होती थी पहले उतनी मिल जाती थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद दुर्भाग्यजनक स्थिति है। श्री कौशिक ने कहा है कि अब साल दर साल खाद का संकट गहराता जा रहा है। सरकार के संरक्षण में ब्लैक मार्केटिंग हुई है। श्री कौशिक के मुताबिक अभी जो समस्या हो रही है वह किसानों पर दोहरा मार है। सरकार ब्लैक मार्केटिंग रोकने में नाकाम साबित हुई है। अब ऐसा लगता है कि मानो राज्य सरकार के पास एक ही काम रह गया है, केंद्र पर आरोप लगाना... किसी भी राज्य में इसकी कमी नहीं हुई है। जिस समय डिमांड भेजा जाना चाहिए... उस समय इनका काम सिर्फ आरोप लगाने का है। सरकार को चाहिए कि ब्लैक मार्केटिंग को रोके... नियंत्रण करें। देखिये वीडियो :



Tags

Next Story