गोठान पर राजनीति : पटेल बोले- सरकार पिछड़ा वर्ग हितैषी, निर्मलकर बोले- गोठान से भाजपा के पेट में दर्द क्यों

गोठान पर राजनीति : पटेल बोले- सरकार पिछड़ा वर्ग हितैषी, निर्मलकर बोले- गोठान से भाजपा के पेट में दर्द क्यों
X
चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर के रेस्ट हाउस में कांग्रेस की बैठक हुई, इस दौरान पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक और प्रभारी राम रतन पटेल बैठक में पहुंचे थे।...उन्होंने क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर के रेस्ट हाउस में कांग्रेस की बैठक हुई, इस दौरान पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक और प्रभारी i बैठक में पहुंचे थे। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय पटेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार जनता और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए बेहतर कार्य कर रही है। लोगों को रोजगार दे रही है, साथ ही कहा कि, गोठान योजना को लेकर भाजपा के पेट में क्यों दर्द हो रहा है। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, अगर मध्यप्रदेश में हमारी सरकार अगर बनती है तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के सभी जन कल्याणकारी योजना को लागू करवा दिया जाएगा।

गोठान पर गरमाई सियासत...

सरकार गौ माता और धरती माता के हित में कार्य कर रही है- निर्मलकर

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पिछड़ा वर्ग के सलाहकार सूरज निर्मलकर ने कहा कि, हमारी छत्तीसगढ़ सरकार गौ माता और धरती माता दोनों के हित में कार्य कर रही है। बीजेपी के पास साम्प्रदायिक मुद्दे पर बात करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। न तो विकास के मुद्दों पर बात करती है और न ही लोगों को रोजगार देने का मुद्दा उठती है। साथ ही कहा कि, गोधन न्याय योजना बहुत अच्छे से चल रही है और अगर भाजपा में नैतिकता है तो शांतिपूर्वक तरीके से गोठानों को निरीक्षण करें, हम हर सवाल का जबाव देने को तैयार हैं। लेकिन किसी भी प्रकार के विवाद पैदा ना करें और राज्य का माहौल खराब ना करें, छत्तीसगढ़ हमेशा से शांति का टापू रहा है। इसे बराबाद करने की कोशिश न करें, हमारे पास मंत्री शिव डहरिया जैसे नेता है। इसलिए हमारा कार्य सही चल रहा है।

बैठक में कौन-कौन रहा शामिल...

कांग्रेस की अहम बैठक में बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे बसंत पहारे, पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू, हूलेश्वर निर्मलकर, शंकर लाल साहू, अनिल वर्मा, रवि शंकर धीवर, प्रकाश सागर वंशी, केशव वर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें और क्षेत्रीय विधायक नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के कार्यों की प्रशंसा की। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष भूषण साहू ने किया था और प्रदर्शन महामंत्री नरेश सिन्हा ने बैठक में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story