CG Politics- महादेव ऐप पर सियासत : सीएम बघेल बोले-भाजपा मुझसे डर गई है, इसलिए मुझे बदनाम करने की साजिश रची है ...

CG Politics- महादेव ऐप पर सियासत : सीएम बघेल बोले-भाजपा मुझसे डर गई है, इसलिए मुझे बदनाम करने की साजिश रची है ...
X
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए महादेव एप वालों से आपकी क्या डील हुई है। मेरा आप पर सीधा आरोप है कि, आपका महादेव सट्टा ऐप वालों से क्या संबंध है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। राजधानी रायपुर में ED और IT की रेड के बाद ईडी ने एक पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई राजनेताओं समेत सीएम भूपेश बघेल का नाम ले लिया। सीएम भूपेश बघेल का नाम आते ही छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गयी है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की तिजोरी में डाका डाला वो कम था कि, जुए-सट्टे में भी कमीशन लेने लगे भूपेश दाऊ। ED द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

मुझे बदनाम करने की साजिश

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए महादेव एप वालों से आपकी क्या डील हुई है। मेरा आप पर सीधा आरोप है कि, आपका महादेव सट्टा ऐप वालों से क्या संबंध है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी है फिर भी उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है, आखिर केंद्र सरकार के दुबई वालों से क्या संबंध है। केंद्र सरकार ने अब तक महादेव ऐप पर बैन क्यों नहीं लगाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा को सबसे ज्यादा मुझसे डर है, इसलिए चुनाव को देखते हुए मुझे बदनाम करने की साजिश कर रही है भाजपा ED और IT के भरोसे यहां चुनाव लड़ना चाहती है।

सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग से पूछा सवाल

सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग से सवाल पूछते हुए कहा कि, आचारसंहिता लगी है तो पैसा यहां तक पहुंचा कैसे, इसका मतलब निर्वाचन आयोग का निकम्मापन है। जब ई मेल ईडी को मिल रहे हैं तो उनका महादेव ऐप आरोपी से संपर्क है तो अब तक गिरफ्तारी क्यो नहीं की गई। आपको बता दें कि, ईडी ने इस मामले में सुपेला थाने के एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है। ईडी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में आरोपी के बयानों का हवाला देते हुए सीधे-सीधे सीएम भूपेश बघेल का नाम लिया गया है।

भाजपा सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग करती है-कुमारी सैलजा

ED के आरोपों को लेकर पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि, हमें आशंका थी चुनाव के समय सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग होगा। भाजपा ने सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, उनके सारे हथकंडे अब फेल हो चुके हैं। कांग्रेस की सरकार और सीएम भूपेश बघेल ने बहुत अच्छा काम किया है और छत्तीसगढ़ के लोगों का भरोसा कांग्रेस के साथ है।

Tags

Next Story