CG Politics: महादेव ऐप पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक सियासत, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप.. कांग्रेसी दिग्गजों ने संभाला मोर्चा, पढ़िए... किसने क्या कहा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महादेव आनलाइन बेटिंग ऐप घोटाले को लेकर सियासत में उबाल आ गया है। शुक्रवार को ही ईडी की कार्रवाई में सीएम भूपेश बघेल को पैसे मिलने की जानकारी सामने आने पर बीजेपी हमलावर हो गई है। शनिवार को भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार की संलिप्तता पर सवाल उठाए तो कांग्रेस ने भी पलटवार किया और ईडी-केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। देश की राजधानी दिल्ली में पहले भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाए, जवाब में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सिलसिलेवार आरोपों का जवाब दिया।
सत्ता में रहते हुए सट्टे का बड़ा खेल कर रहे सीएम भूपेश : स्मृति
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है। उन्होंने कहा कि, कल भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। स्मृति ने कहा, भूपेश बघेल सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल कर रहे हैं। कल राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर बहुत बड़े खुलासे हुए हैं। असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं। मैं आज कुछ सवाल पूछना चाहती हूं, 'क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाता था?
ED को को मिली थी बड़ी सफलता
उल्लेखनीय है कि, ED ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की थी। जिसमें 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए थे। दरअसल, यह कार्रवाई ईडी ने महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट की जांच के दौरान की। इस दौरान पकड़े गए कैश ले जाने वाले असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि, बड़ी रकम 'बघेल' नाम के राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था।
ED का दावा-मिली थी खुफिया जानकारी
2 नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली थी कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को डिटेन किया गया।
ये बदले की राजनीति है: कांग्रेस
उधर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ये प्रतिशोध की राजनीति है। ये बिल्कुल साफ दुरुपयोग है। ये इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार सुनिश्चित है। वहां सरकार का भरोसा बरकरार है। कांग्रेस की सरकार आ रही है, इसलिए चुनाव के आखिरी दिनों में ईडी का भरपूर दुरुपयोग किया जा रहा है।
हमें पता था ऐसा ही कुछ होगा, यह अप्रत्याशित नहीं : सिंहदेव
इधर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा, अगर स्मृति ईरानी के पास कोई जानकारी या सबूत है तो वह इसे सबके सामने क्यों नहीं पेश कर रही हैं? उनके पास जानकारी है, लेकिन वह इसे सामने नहीं ला रही हैं, क्या वह भी इसमें एक पक्ष हैं? यह वही ईडी है जिसके अधिकारियों के घरों में भारी मात्रा में पैसा है। हमें पता था कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा कुछ होगा। यह अप्रत्याशित नहीं है। जब वे चुनाव हारने वाले हैं तो ये बातें सामने ला रहे हैं। यहां तक कि ईडी की प्रेस विज्ञप्ति में भी कोई तथ्य नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS