CG Politics- नगरनार संयंत्र पर सियासत : पीसीसी चीफ बोले- केंद्र सरकार निजीकरण कर बस्तरवासियों की भावनाओं से खेल रही...सांसद सोनी का पलटवार- झूठ बोलकर भ्रम ना फैलाएं

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और पसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के जरिए पत्रकारों से चर्चा की, इसी बीच 3 अक्टूबर को पीएम मोदी के जगदलपुर आने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बैज ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, नगरनार संयंत्र का निजीकरण करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार बस्तर वासियों की भावनाओं से खेल रही है। हम नगरनार संयंत्र के निजीकरण का पूरी तरह से विरोध करते हैं।
उद्योगपतियों को बेचा जाएगा...
पीसीसी चीफ बैज (Deepak Baij) ने कहा कि, 3 अक्टूबर को पूरा बस्तर बंद किया जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार उनके चहेते उद्योगपतियों को नगरनार प्लांट बेचना चाहती है।
सीएम झूठ बोलते हैं...
सीएम बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) ने पलटवार करते हुए कहा कि, सीएम झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं करते, पीएम मोदी (PM Modi) तो नगरनार स्टील प्लांट देश और छत्तीसगढ़ को समर्पित कर रहे हैं। अब तो इन लोगों को खुश होना चाहिए, निजीकरण के नाम पर सीएम भ्रम फैलाने का काम न करें तो बेहतर होगा। साथ ही कहा कि, निजीकरण को लेकर कौन सा टेंडर किया गया...ये भी तो बदा दें, छत्तीसगढ़ में अडानी काम कर रहे है तो आवाज क्यों नही निकल रही ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS