रीडिंग रूम पर सियासत : मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन, बृजमोहन ने कहा- शहर के बीच एकमात्र गार्डन को समाप्त कर कंक्रीट का जंगल खड़ा करना ठीक नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मोतीबाग में तैयार किए जा रहे "स्मार्ट रीडिंग रूम" प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। लगभग 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रीडिंग रूम में ग्राउंड के साथ दो मंजिला भवन बनेगा। इसमें 600 से अधिक विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने की।
स्टूडेंट के बीच रीडिंग का नया माहौल तैयार होगा : डहरिया
इस दौरान डॉ. डहरिया ने कहा कि मोतीबाग में लोगों को ये सुविधा मिलेगी। स्टूडेंट के बीच रीडिंग का नया माहौल तैयार होगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से विद्यार्थियों को शहर के भीतर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने इस स्मार्ट रीडिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में वाई-फाई, लेन सहित लगभग 600 लोगों की बैठक व्यवस्था होगी। इसमें विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। दिव्यांग विद्यार्थियों को आधारतल पर स्थान सुलभ कराया जा रहा है और सभी तल पर टॉयलेट, पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी।
बृजमोहन ने किया स्मार्ट रीडिंग रूम निर्माण का विरोध
वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोतीबाग में स्मार्ट रीडिंग रूम निर्माण का विरोध किया है। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर मांग करते हुए कहा कि मोतीबाग के स्थान पर जयस्तंभ चौक पर नगर निगम के पुराने कार्यालय के खाली की गई जमीन पर रीडिंग रूम बनाएं। उन्होंने कहा कि शहर के बीच एकमात्र गार्डन मोती बाग ही है। ये आम लोगों के घूमने का स्थान, बच्चों के खेलने और मनोरंजन का स्थान है। गार्डन को समाप्त कर इसमें कंक्रीट का जंगल खड़ा करना ठीक नहीं। एनजीटी के नियमों के तहत गार्डन की भूमि में मास्टर प्लान में संशोधन किए बिना किसी भी प्रकार का कोई भी भवन निर्माण किया जाना प्रतिबंधित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS