Politics on Rice Purchase : बृजमोहन ने किसानों को दी बधाई...कहा- केंद्र चावल नहीं लेगा तो क्या प्रदेश सरकार कर पाएगी खरीदी...

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर- केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से 86 लाख मीट्रिक टन चावल (Politics on Rice Purchase) लेने का फैसला लिया था। इसके लिए केन्द्र ने राज्य को कस्टम मिलिंग के लिए सहमति पत्र भी भेजा था। इस पत्र को लेकर सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा था कि, हमने जब झोली फैलाई थी...उस वक्त चावल नहीं खरीदा। आज पूरी दुनिया में चावल और गेहूं की कमी हो गई तो आपको याद आ गया कि, छत्तीसगढ़ से चावल ले लिया जाए। इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार 86 लाख मीट्रिक टन चावल नहीं लेगा...तो राज्य सरकार में खरीदी का दम है क्या ?
किसानों को दी शुभकामनाएं...
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि, आने वाले दिवाली किसानों की खुशियों भरी होगी, क्योंकि 17 हजार 500 रुपए किसानों को अब ज्यादा मिलने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे होगा...तो हम आपको बता दें, केंद्र सरकार 130 लाख टन धान सपोर्ट प्राइज पर खरीदेगी।
छग के चावल का पूरा पैसा केंद्र सरकार देती है...
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की उपज का 82 फीसदी चावल केंद्र सरकार लेती है। इस बार जब पीएम मोदी (PM Modi) छत्तीसगढ़ आए थे। तब उन्होंने कहा था कि, छत्तीसगढ़ के चावल का पूरा पैसा केंद्र सरकार देती है। इस बात को कांग्रेस ने गलत बताया था। साथ ही कहा कि, राज्य सरकार को 125 लाख के लक्ष्य को बढ़ाकर 150 लाख टन कर देना चाहिए। जब एमएसपी 1,760 रुपए थी...तब राज्य सरकार 2500 रुपए में धान खरीदती थी। अब एमएसपी 2184 रुपए हो गई है। तो 150 लाख टन किया जा सकता है।
कांग्रेस को इतने का धान खरीदना चाहिए...
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, कांग्रेस सरकार को 2,924 रुपए में धान की खरीदी करनी चाहिए। सीएम भूपेश बघेल हमेशा से केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाते हैं।
सरकार किसानों को पीएम सम्मान निधि से कर रही दूर...
सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, किसानों को एक लाख करोड़ दिए गए हैं। इस मसले पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, 75 हजार करोड़ रुपए केंद्र का है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को पीएम सम्मान निधि से वंचित कर रही है। राज्य सरकार ने सिर्फ 24 हजार करोड़ रुपए की खरीदी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS