'छत्तीसगढ़ महतारी' के सम्मान पर सियासत : सीएम ने लगाया अपमान का आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस खुद कर रही प्रदेशवासियों का अपमान

छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान पर सियासत : सीएम ने लगाया अपमान का आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस खुद कर रही प्रदेशवासियों का अपमान
X
'छत्तीसगढ़ महतारी' के सम्मान को लेकर सियासत छिड़ गई। राज्य की दो पार्टियों के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होआ गया है। वहीं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। प्रदेश में अब 'छत्तीसगढ़ महतारी' के सम्मान को लेकर सियासत छिड़ गई। राज्य की दो पार्टियों के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होआ गया है। वहीं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है क्या ? हर प्रदेश का अपना गौरव है। छत्तीसगढ़ को हम लोग मां के रूप में मानते हैं पर भाजपा छत्तीसगढ़ के लोगों का विरोध कर रही हैं। 15 साल तक प्रदेश में इनकी सरकार रही, लेकिन इन्होने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कभी बढ़ाने का काम नहीं किया। छत्तीसगढ़ में 42 जनजातियां निवास करती है, बीजेपी ने कभी भी उनकी सुध नहीं ली।

छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को 15 सालों तक लूटने का काम किया है। विदेश से आए कलाकार भी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बोल रहे हैं, तो भी इन्हें तकलीफ हो रही है। नितिन नवीन को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। ये हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं, मतलब पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान हो रहा है। छत्तीसगढ़ियावाद हावी होता जा रहा है। इसलिए क्या बीजेपी घबरा गई है ? कांग्रेस पार्टी सब को जोड़ने का काम करती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी तोड़ने में विश्वास करती है। बीजेपी जोड़कर नहीं, तोड़कर सत्ता प्राप्त करना चाहती है।

बीजेपी ने किया पलटवार

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि महतारी के अपमान का सवाल ही नहीं उठता। हम मान-सम्मान बढ़ाने वाले लोग हैं, जब कोई बात हुई ही नहीं है तो माफी मांगने का प्रश्न ही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग कर नवीन राज्य बनाने वाले लोग हैं। दुनिया देश में छत्तीसगढ़ को अलग पहचान दिलाने वाली भारतीय जनता पार्टी है। छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाले हम लोग हैं।

राज्यसभा में बाहरी भेजना छत्तीसगढ़ का अपमान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह बताना चाहिए कि, क्या छत्तीसगढ़ में राज्यसभा में भेजने लायक लोग नहीं हैं? ये छत्तीसगढ़ का अपमान नहीं है, तो क्या है ? तीन राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ के बाहर के हैं। उन्होंने स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई तक नहीं दी है। हम मान सम्मान बढ़ाने वाले लोग हैं। नितिन नबीन के बयान को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। हम सम्मान देने वाले लोग हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ के खिलाफ कुछ बोलना और कहने की कोई बात ही नहीं बनती। यह विषय को तूल दे रहे हैं तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ महतारी का आन-मान-सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने ही आगे बढ़ाया है।

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी उठाये सवाल

वहीं, इसी बीच पूर्व मंत्री केदार कश्यप का भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पलटवार करता बयान सामने आया है। सीएम की छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान करने वाली बात पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, किसने अपमान किया ? अपमान कांग्रेस के लोग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की महतारी के प्रतिमा पर कहि दो हाथ हैं, कहीं चार हाथ लगा रखा है। छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का काम कौन कर रहें हैं ? पूरे देश की जनता देख रही है। देश में भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ के महतारी को बचाना है। कांग्रेस के लोग बैकफुट पर है इसलिए उल जुलूल बातें कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य अटल जी ने बनाया

छत्तीसगढ़िया वाद पहले भी था और अभी भी है। छत्तीसगढ़ का निर्माण हमारी सरकार अटल बिहारी बाजपेयी ने किया है। कांग्रेस में जितने लोग हैं उसमें कितने छत्तीसगढ़िया हैं ? इस बात का जवाब दें कांग्रेस। आमने-सामने बैठे हम बताएंगे उन के जितने भी विधायक मंत्री हैं और कितने छत्तीसगढ़ के हैं, दम है तो आए और सामना करें।

Tags

Next Story