Raipur: नवा रायपुर में शिफ्ट होगी तीन पॉवर कंपनी, एनआरडीए से ली जमीन

Raipur News: छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी की तीनों कंपनियों को नवा रायपुर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अब एनआरडीए से पाॅवर कंपनी ने चार हजार वर्गमीटर जमीन ली है। कंपनी की पहले से वहां पर छह हजार वर्गमीटर जमीन है। कुल मिलाकर दस हजार वर्गमीटर में भवन बनाकर कंपनियों को नवा रायपुर ले जाया जाएगा। इसके पहले पॉवर कंपनियों को शिफ्ट करने के लिए एनआरडीए से भवन लिया जा रहा था, लेकिन इसका विरोध होने पर यह मामला तो लटक गया, लेकिन अब नए सिरे से वहां पर जमीन लेकर कंपनियों को नया भवन बनाकर शिफ्ट किया जाएगा। डीपीआर बनाने के लिए अब सलाहकार नियुक्ति करने की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए टेंडर भी हाे गया है।
पाॅवर कंपनी का मुख्यालय लंबे समय से डगनिया में है। करीब दो साल पहले एनआरडीए काे संकट से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने रायपुर के कुछ दफ्तरों को नवा रायपुर में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी। इसमें सबसे अहम पॉवर कंपनी की दो कंपनियों का नाम सामने आया था। इसके लिए एनआरडीए से नवा रायपुर के भवन में करीब दस हजार वर्गफीट का भवन किराए पर लेने की तैयारी थी। इसमें कंपनियों के दफ्तरों को शिफ्ट किया जाना था, लेकिन जब पाॅवर कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को इसका जानकारी हुई तो इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। ऐसा होने पर इस मामले को रद्द कर दिया गया।
अब नया भवन बनेगा
अब एक बार फिर से पाॅवर कंपनी की तीनों कंपनियों को नवा रायपुर ले जाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। इसके लिए अब वहां पर एनआरडीए से भवन में स्थान न लेकर उससे सेक्टर-24 में जमीन ली गई है। इस सेक्टर में पाॅवर कंपनी की पहले से ही एक जमीन है, एक और जमीन ली गई है, ताकि तीनों कंपनियों के दफ्तर वहां पर शिफ्ट करने में परेशानी न हो। इसके लिए लंबा समय लगेगा, क्योंकि तीनों कंपनियों के लिए वहां पर दफ्तर बनाए जाएंगे। दफ्तर किस तरह के और कैसे होंगे, इसको लेकर सलाहकार नियुक्त करने का काम किया जा रहा है। इसका टेंडर हो गया है। जो कंपनी काम लेगी, वह पूरा डीपीआर ड्राइंग-डिजाइन के साथ बनाकर देगी।
करोड़ों की है मुख्यालय की पुरानी जमीन
डगनिया स्थित मुख्यालय की जमीन करोड़ों की है। पहले जब कंपनियों को शिफ्ट करने की तैयारी थी, तब यह बात सामने आ रही थी कि यहां की जमीन को बेचकर यहां पर कॉप्लेक्स बनाने की तैयारी है। अब एक बार फिर से यही चर्चा हो रही है कि जब पाॅवर कंपनी का मुख्यालय नवा रायपुर शिफ्ट हो जाएगा तो पुरानी जमीन का क्या उपयोग होगा।
Also Read: ATM से लाखों की चोरी : जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ATM को तोड़कर चोर ले उड़े लाखों रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS