गर्भवती की हत्या : पुलिस की पकड़ में आरोपी, पहले भी दे चुका हत्या की वारदातों को अंजाम

गर्भवती की हत्या : पुलिस की पकड़ में आरोपी, पहले भी दे चुका हत्या की वारदातों को अंजाम
X
7 माह पहले एक दंपति की हत्या और गाड़ाभाठा में अधेड़ की महिला की हत्या बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा बदमाशों ने लूटपाट के बाद गर्भवती महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बालोद के गुण्डरदेही ग्राम देवरी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इससे पहले अपने पड़ोसी महिला की हत्या और साथ ही बेमेतरा जिले में साजा ब्लाक के ग्राम गाड़ाभाट में 7 माह पहले एक दंपति की हत्या और गाड़ाभाठा में अधेड़ की महिला की हत्या की है।

घटना साजा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम की थी, जहां चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट के बाद गर्भवती महिला की हत्या का दी। घटना के समय महिला घर में अकेली थी। गुस्साए परिजनों ने अगले दिन गुरुवार को शव सड़क पर रख स्टेट हाईवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों और मृत महिला के परिजनों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद अफसरों ने एक ASI और एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत देवकर निवासी खेतमल जैन और उनकी पत्नी रेशमी बाई बुधवार शाम करीब 7.30 बजे बाजार गए हुए थे। जबकि उनका बेटा पुखराज किसी काम से बाहर था। घर में अकेली उनकी बहू रिंकी जैन (30) मौजूद थी। इसी बीच पीछे के दरवाजे से बदमाश अंदर घुस आए और लूटपाट के दौरान रिंकी पर हमला कर दिया।

परिजन लौटे तो अंदर खून से लथपथ रिंकी पड़ी हुई थी। रिंकी के सिर और पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया था। परिजन घायल रिंकी की साजा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे शव को स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था। इससे दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाईवे बंद हो गया और वाहनों की लाइन लग गई थी।

Tags

Next Story