बकायादारों की सुरक्षा निधि से बकाया काटने के बाद लगेंगे प्रीपैड स्मार्ट मीटर

रायपुर। प्रदेश में इस साल बिजली के 54 लाख उपभोक्ताओं के मीटरों काे बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसी के साथ सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन पोस्टपैड से प्रीपैड हो जाएंगे। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया है, उसके लिए दो तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं। पहली योजना में सुरक्षा निधि से बकाया काटा जाएगा। जिनका बकाया ज्यादा होगा, उनको किस्तों में भुगतान करने की सुविधा मिलेगी, क्योंकि किसी को भी बिजली की सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता।
केंद्र सरकार ने देश के हर राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने का फरमान जारी किया है। इसका राजपत्र में भी प्रकाशन हो चुका है, ऐसे में कोई भी राज्य स्मार्ट मीटर लगाने से मना नहीं कर सकता। अपने राज्य में इन मीटरों को लगाने के लिए टेंडर हो चुका है। टेंडर सोमवार को खाेला जाना है। टेंडर फाइनल होने के बाद मीटर लगाने का काम प्रारंभ होगा।
बकायादार बड़ी समस्या
अभी प्रदेश में जो बिजली के उपभोक्ता हैं, उनमें से करीब दस लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली बिल बकाया है। इन उपभोक्ता का बकाया करीब दो हजार करोड़ है। कोरोना काल में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल जमा न करने वालों की बिजली नहीं काटी गई थी। अब बकायादारों से वसूली का काम चल रहा है और जो बकाया जमा नहीं कर रहे हैं, उनकी बिजली भी काटी जा रही है। बकायादारों में लाखों की संख्या में बीपीएल उपभोक्ता भी हैं। इन्होंने बरसों से बकाया जमा नहीं किया है, लेकिन इनकी बिजली कभी कटती नहीं है। इनसे तो सुरक्षा निधि भी नहीं ली जाती। बीपीएल के बकायादारों से वसूली बड़ी समस्या होगी।
ज्यादा बकाया भी एक समस्या
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने लिए कम राशि वाले बकायादार कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हर उपभोक्ता का दो माह के बिजली बिल के बराबर सुरक्षा निधि की राशि जमा रहती है। जब स्मार्ट मीटर लगने के बाद कनेक्शन को प्रीपैड किया जाएगा, तो कम राशि वाले बकायादारों का बकाया सुरक्षा निधि से काट दिया जाएगा। जो पैसा बचेगा, वह वापस हो जाएगा, लेकिन जिनका बकाया सुरक्षा निधि के काटने के बाद भी बच जाएगा, उसकी वसूली के लिए पॉवर कंपनी ने कुछ किस्तोंं में भुगतान करने की सुविधा देने की योजना तैयार करने का फैसला किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS