फिल्म सिटी बनाने की तैयारी : संस्कृति मंत्री और सीएम के सलाहकार पहुंचे जमीन देखने, 327 एकड़ में मुंबई जैसी फिल्म नगरी बसाने की कोशिश

रायपुर। प्रदेश के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी विकसित की जा सकती है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी और जिला प्रशासन के अफसर साइट विजिट के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के जरिए स्थानीय संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगी। इससे यहां के स्थानीय युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा। इस स्पॉट से कुछ ही दूरी पर कोडार डैम, सिरपुर और बारनवापारा जैसे लोकेशंस हैं। इससे फिल्म मेकिंग के लिए इंट्रेस्टिंग लोकेशंस भी मेकर्स को मिलती हैं। यहां बॉलीवुड थीम पार्क, पर्यटन स्थल भी विकसित करने पर विचार किया जा रहा है। रायपुर से इस जगह की दूरी अधिक नहीं है तो राजधानी से कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना
महासमुंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर ये स्पॉट स्थित है। रोड कनेक्टविटी भी बेहतर होने की वजह से यहां काम आसान होगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फिल्म सिटी बनाने का मकसद छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना, विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना है। यहां के कलाकारों द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति को लेकर गौरव की अनुभूति की अपेक्षा होती है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की कला, संस्कृति और फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
300 एकड़ से अधिक जमीन पर होगा काम
करीब 8 सालों से प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने की चर्चा है। नवा रायपुर में जगह तय की जा रही थी। न जमीन मिली न ही प्रोजेक्ट तय हो पाया। मगर अब महासमुंद के बिरबिरा में फिल्म सिटी को तैयार किए जाने का काम भी जल्द शुरू होने की खबर है। नवा रायपुर में प्रस्तावित प्रोजेक्ट इस तरह से अब खटाई में जाता दिख रहा है। इसके अलावा नवा रायपुर में जगह भी करीब 115 एकड़ के आस-पास ही मिल रही थी जबकि बिरबिरा में 300 एकड़ से अधिक जमीन पर काम किया जाना है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब जल्द ही फिल्म सिटी बनाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिर फैसला करेंगे।
प्रोजेक्ट में आने वाले खर्च की लिस्टिंग की जा रही
संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सलाह के बाद बहुत मुमकिन है कि आगामी बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में आने वाले खर्च की लिस्टिंग की जा रही है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों ने बताया कि लगभग 500 करोड़ के आस-पास खर्च आ सकता है। इसमें फिल्म मेकिंग से जुड़ी बेसिक सुविधाओं को इस जगह पर विकसित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS