'बार' में बार खोलने की तैयारी : पर्यटकों को आकर्षित करने अभयारण्य में प्रयोग, प्रकृति प्रेमी कर रहे विरोध

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने बलौदाबाजार जिला स्थित 'बार नवापारा अभ्यारण्य' रिसार्ट में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 'बार' शुरू करने की तैयारी की जा रही है। पर्यटकों की मांग पर पर्यटन विभाग ने रिसार्ट में ही अलग से बार बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति भी मिल चुकी है।
वहीं बलौदाबाजार जिले के प्रकृति प्रेमियों ने पर्यटन मंडल के इस प्रस्ताव को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि, बार अभयारण्य में शराब विक्रय किए जाने से असामाजिक तत्व इसका दुरूपयोग करेंगे। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इससे बार अभयारण्य का माहौल खराब होगा। इस मुद्दे को लेकर आगामी दिनों में विरोध के स्वर और बुलंद करने की बात कही गई है।
'बार' की सुविधा देने के लिए पांच रिसार्ट का चयन
उल्लेखनीय है कि, पर्यटन मंडल ने छत्तीसगढ़ में ऐसे पांच रिसार्ट का चयन किया है, जहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ पहुंचती है। प्रयोग के तौर पर पहले चरण में बलौदाबाजार जिले में स्थित बार नवापारा अभ्यारण्य, का चयन किया गया है। यहां पर पर्यटकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद विभाग शेष रिसार्ट में भी बार खोलने पर विचार करेगा। बता दें कि, इन रिसार्ट में बार खोलने के लिए विभाग की तरफ से गाइडलाइन तैयार की जा रही है।
'बार' में बार खोलने की तैयारी
पर्यटकों को आकर्षित करने अभयारण्य में प्रयोग, प्रकृति प्रेमी कर रहे विरोधबार में पर्यटकों को किस तरह की सुविधाएं दी जाएगी, यह मई के अंत या जून से बार की सुविधा शुरू होने से ही पता चल सकेगा। रिसार्ट में सभी तरह की बीयर और वाइन मिलेगी। विभाग की तरफ से अभी रेट तय नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े-बड़े होटल्स की बार की तरह यहां पर भी पर्यटकों को 25 से 30 प्रतिशत महंगी शराब मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS