ड्रग्स के साथ जश्न की तैयारी फेल : पुलिस ने 5 ड्रग पैडलर्स को पकड़ा, नए साल पर बड़े पैमाने पर खपाने की थी तैयारी

ड्रग्स के साथ जश्न की तैयारी फेल : पुलिस ने 5 ड्रग पैडलर्स को पकड़ा, नए साल पर बड़े पैमाने पर खपाने की थी तैयारी
X
पुलिस ने अम्बुजा मॉल के सामने हाइप्रोफ़ाइल MDM पाउडर और LSD ड्रग के साथ कार सवार 3 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब उनकी निशानदेही पर अन्य 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

मो. हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नये साल पर जश्न को और बेहतरीन बनाने के लिए नए साल के जश्न की पार्टियों में सप्लाई करने के लिए लाई गई नशीली ड्रग के साथ 5 पैडलर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला रायपुर के अम्बुजा मॉल से सामने का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने अम्बुजा मॉल के सामने हाइप्रोफ़ाइल MDM पाउडर और LSD ड्रग के साथ कार सवार 3 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब उनकी निशानदेही पर अन्य 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं रायपुर निवासी ड्रग पैडलर प्रखर मारवाह समेत अमलीडीह निवासी युवती और शंकर नगर निवासी सीतापुर की युवती को साइबर सेल की टीम ने इस ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है।

नशे के सौदागरों के खिलाफकरवाई

दरअसल, पुलिस शहर के 8-10 युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पूछताछ में तस्कर मारवाह ने ड्रग्स को मुम्बई से बाई ट्रैन रायपुर में नए साल की पार्टियों में सप्लाई करने के लिए लाना स्वीकार किया। वहीं पुलिस अन्य युवक-युवतियों से तकरीबन 25 ग्राम ड्रग्स जप्त की गई। फिलहाल रायपुर पुलिस साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है। देर शाम तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Tags

Next Story