चैत्र नवरात्रि की तैयारियां पूरी : रतनपुर की मां महामाया मंदिर सज-धज कर तैयार, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

चैत्र नवरात्रि की तैयारियां पूरी : रतनपुर की मां महामाया मंदिर सज-धज कर तैयार, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
X
शक्ति के पर्व नवरात्र की तैयारियां पूरी हुई। आदि शक्ति मां महामाया रतनपुर सहित शहर के प्रमुख देवी मंदिरों को साजया गया है। कलेक्टर खुद ले रहे जायजा... पढ़िए पूरी खबर...

प्रेम सोमवंशी -कोटा-रतनपुर। शक्ति का पर्व नवरात्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। नौ दिनों तक शहरवासी माता की भक्ति में लीन रहेंगे। फूल से लेकर पूजा सामग्री, चुनरी, भोग-प्रसाद और मंदिरों में रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है। पहले दिन घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलित किया जाएगा। घरों और मंदिरों में जवारा बोए जाएंगे। देवी की आस्था का पर्व नवरात्र को लेकर हिंदू परिवारों में इस साल जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

नवराित्र को लेकर मंदिरों में साज-सजावट का काम पूरा हो चुका है। कहीं रंगाई-पुताई तो कहीं मातारानी के लिए आकर्षक आभूषण खरीदे जा रहे हैं। घर से लेकर प्रमुख देवी मंदिरों में एक समान स्थिति है। नवरात्र की शुरुआत के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी होगी। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन की रहेगी। किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है, इससे पर्व अखंड रहेगा। नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना होगी। नौ दिन देवी के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा होगी। माता के हर रूप का अपना महत्व है और इनके स्वरूप की विशेष पूजा से खास मनोकामना की पूर्ति होती है।

शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में प्रज्जवलित किए जाएंगे ज्योतिकलश

आदि शक्ति मां महामाया रतनपुर सहित शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में ज्योतिकलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। 30 मार्च को रामनवमीं के साथ इस पर्व के समापन होगा। हिंदू संगठनों और समाजसेवी संगठन भी सक्रिय हैं। बैनर-पोस्टर के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ज्योतिकलश प्रज्जवलित करने के लिए पंजीयन भी मंदिरों में जारी है।

कलेक्टर ने लिया रतनपुर महामाया मंदिर में तैयारियों का जायजा

रतनपुर मां महामाया के दर्शन के बिना नवरात्रि का पर्व अधूरा है। मान्यता है कि यहां नवरात्र पर दर्शन करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सप्तमी पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है। पदयात्रा कर भक्त माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। भक्तों के आने से पहले ट्रस्ट द्वारा मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर में चल रही तैयारियों के मद्देनजर बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी रतनपुर मंदिर पहुंचकर मंदिर समितियों के साथ बैठक की और मंदिर में चल रहे तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो इसे लेकर कलेक्टर की तरफ से दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Tags

Next Story