आदिवासी महोत्सव के लिए महामंच की तैयारी शुरू, देश-विदेश की जनजातीय कला-संस्कृति से रू-ब-रू होंगे प्रदेशवासी

आदिवासी महोत्सव के लिए महामंच की तैयारी शुरू, देश-विदेश की जनजातीय कला-संस्कृति से रू-ब-रू होंगे प्रदेशवासी
X
छत्तीसगढ़ के मंच से देश-विदेश की आदिवासी संस्कृति को पहचान मिलेगी। छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए महामंच तैयार किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आदिवासी महोत्सव और राज्य स्थापना दिवस एक साथ मनाया जाएगा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट-

रायपुर। आदिवासी महोत्सव में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 45 टीमें और विदेश से 8 टीमें शामिल होंगी। 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन होगा। इसी मंच से एक नवंबर को राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन होगा।

दरअसल पिछले वर्ष भी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एक साथ किया गया था। इस वर्ष भी इस समारोह के लिए तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायकों के दल ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निमंत्रण भेजा है। संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक आचार्य ने बताया कि प्रत्येक राज्य से दो आदिवासियों का दल आ रहा है। वर्तमान में 40 टीमों के फाइनल नाम आ चुके हैं। डेढ़ सौ टीमें पोर्टल में रजिस्टर हो चुकी हैं। उनमें से 40-45 टीम ही रखा जाएंगी। 20 देश हमारे संपर्क में हैं, जिनमें से 8 देशों को फाइनल किया जाएगा।

आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शुरू हो चुकी है। भव्य आयोजन के लिए अब तक 7 डोम खड़े किए जा चुके हैं। इस बार 450 फिट लंबाई और 120 फीट चौड़ाई वाला मुख्य मंच तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य स्थापना दिवस पर इसी मंच से राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लिए अलग से फूड कॉर्नर बनाया जा रहा है। सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।

आदिवासी महोत्सव और राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जारी तो है, पर अब तक मुख्य अतिथि का नाम फाइनल नहीं हुआ है। कहा ये जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समारोह में शिरकत कर सकते हैं।

Tags

Next Story