धरी रह गई तैयारी : बिना अनुमति सीएम और एमएलए का पुतला दहन की प्लानिंग, पुलिस ने कर दी फेल..

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के पलारी में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक शकुंतला साहू का पुतला दहन करने की तैयारी थी। भीम आर्मी ने इस आशय का ऐलान किया था। लेकिन भीम आर्मी के सदस्य जब तक अपने मंसूबे पर कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुतला जलाने से पहले ही संगठन के सभी पदाधिकारियों को बलौदाबाज़ार पुलिस ने पलारी कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि भीम आर्मी की बलौदाबाजार संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को पलारी के बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का आह्वान किया था। जिसकी अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी थी।
पुलिस ने अदालत में किया पेश
लेकिन फिर भी भीम आर्मी के सदस्य ऐसा करने की तैयारी में थे, इसलिए बलौदाबाजार जिला पुलिस बल के अधिकारियों ने उनके कार्यालय से ही गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर दिया। उन पर शांति भंग करने की धारा 151 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS