धरी रह गईं तैयारियां : शादी से महीनेभर पहले ही युवक की मौत, सड़क हादसे में गई जान... 3 साल पहले बड़े भाई की भी सड़क हादसे में गई थी जान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक की शादी तय हो चुकी थी। अगले महीने उसकी शादी होनी थी। घर में खुशियों भरा माहौल था, लेकिन तभी दूलहा बनने जा रहे युवक की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस कहानी का सबसे दुखद पहलू यह है कि तीन साल पहले ही उसके एक और भाई की जान भी सड़क हादसे में ही गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर नोंदरहा गांव के पास गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेन्द्र यादव बताया जा रहा है, उसकी शादी अगले महीने होनी थी। पूरा परिवार उसकी शादी की तैयारियों और खरीदारी में जुटा था, लेकिन इस हादसे से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है। यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय सुरेंद्र यादव भैसमा ढोंगदरहा गांव का रहने वाला था। वह एक निजी कोल कंपनी में काम करता था।
तेज रफ्तार बोलेरो दो बार पलटी
गुरुवार 10.30 बजे वह नाइट शिफ्ट में काम खत्म करके वह घर लौटा था। वहां से तैयार होकर और खाना खाकर युवक दोपहर में अपने किसी काम से घर से निकला था। घरवालों के पूछने पर उसने कहा था कि वो बस थोड़ी ही देर में एक जगह से आ रहा है। वह अपनी बोलेरो कार से निकला था, लेकिन रामपुर नोन्दरहा गांव के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार
मृतक के मामा राजेश यादव ने बताया कि सुरेंद्र की शादी रायगढ़ जिले में तय हो गई थी। बस तारीख तय होना बाकी था, लेकिन अगले महीने का मुहूर्त निकलाने की तैयारी हो रही थी। पूरा परिवार उसकी शादी तय होने काफी खुश थे और धूमधाम से शादी करने को लेकर पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुट गया था। लेकिन इस हादसे से उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। वहा मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो की रफ़्तार बहुत तेज थी और अनियंत्रित होकर दो बार पलट गई। जिससे सुरेंद्र यादव को काफी गंभीर चोटें आई थीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
3 साल पहले भाई की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र यादव के बड़े भाई नितेंद्र यादव की मौत भी 3 साल पहले सड़क हादसे में ही हुई थी। जिसके बाद पुरे परिवार के खुशियों में मातम सा छा गया था। उसके बाद सुरेंद्र के शादी तय होने से पूरा परिवार काफी खुश था लेकिन इस हादसे ने पुरे परिवार को तोड़कर रखा दिया। उनके पिता शांति लाल की मौत काफी पहले हो चुकी थी। 3 भाइयों में से नितेंद्र और अब सुरेंद्र की भी मौत एक्सीडेंट में हो गई है। वहीं सबसे छोटा भाई गजेंद्र 20 साल का है और अभी जॉब की तैयारी कर रहा है। नितेंद्र की मौत के बाद सुरेंद्र घर में इकलौता कमाने वाला था, जिसकी भी मौत सड़क हादसे में हो गई है। मां अनुसुइया देवी 3 साल के अंदर 2-2 जवान बेटों को खोकर बेसुध है और उन्हें आसपास के लोग और रिश्तेदार संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS