प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी

रायपुर। प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सीटों पर नया नेतृत्व बढ़ाने के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में हुई बैठक में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन चलाने का फैसला किया गया।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी कुमारी सैलजा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी के. राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष राजेश लिलोथिया, एआईसीसी के आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे, सांसद दीपक बैज, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक की लीडरशिप के लिए बैठक रखी गई है। के. राजू के निर्देशन में एलडीएम का कार्यक्रम रखा गया। हमारे जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच, पंच परिवार की नेतृत्व क्षमता का कैसे विकास हो, इसके लिए श्री राजू का मार्गदर्शन मिलेगा। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की 27 सीटें हैं। सरकार बनाने में इन सीटों की बहुत बड़ी भूमिका है।
एलडीएम मिशन में सबको करना है काम : सैलजा
एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, उदयपुर में जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में बैठक हुई थी तो उसमें के. राजू ने एलडीएम ब्लूप्रिंट तैयार किया और कांग्रेस पार्टी ने माना। के. राजू ने हमें एक और जरिया दिया है कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने का। एलडीएम मिशन के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हरेक व्यक्ति तक पहुंचाना है। हमारी सरकार की योजनाओं से हर नागरिक को फायदा हुआ है। एलडीएम मिशन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,जो भी काम करने के लिए इच्छुक हों, उन्हें साथ लेकर इस मिशन को आगे बढ़ाना है।
एससी, एसटी, ओबीसी की भूमिका महत्वपूर्ण : राजू
एआईसीसी के राष्ट्रीय संयोजक एवं एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी के. राजू ने कहा, अगले चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष, एससी, एसटी, ओबीसी अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का समय आ गया है। जहां पर कांग्रेस की सीटें कम हो रहीं, वोट कम हो रहे, वहां पर मंथन करना है। उसके क्या कारण है, कैसे बढ़ाना है, उसके बारे में सोचना पड़ेगा। एससी, एसटी में मजबूत लीडर बनाना है। प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी की राजनीति में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मॉडल पेश कर सकते हैं।
भाजपा सरकार से जनता रही त्रस्त : डहरिया
मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने कहा, भाजपा के 15 साल के शासनकाल में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त थी। आप सबकी मेहनत से कांग्रेस की सरकार बनी है। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवाजी राव मोघे ने कहा, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक को मिलकर काम करना होगा, जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। सांसद दीपक बैज ने कहा, एलडीएम का सबसे बड़ा काम है, अपने-अपने राज्य में एससी, एसटी को आगे बढ़ाने मास्टर प्लान तैयार हुआ है।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, उपाध्यक्ष अंबिका मरकाम, महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा, हितेंद्र ठाकुर, महासमुंद जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय पांडे, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांकेर जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, बालोद जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, सुकमा जिलाध्यक्ष महेश्वरी, मनोज सागर यादव, नजीर अजहर, राजेंद्र तिवारी, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, पदम सिंह कोठारी, राशि त्रिभुवन महिलांग, अरूण मालाकार, शरद लोहाना, कुलबीर छाबड़ा, बलराम मौर्य, राजीव शर्मा, अवधेश गौतम, तुलिका कर्मा, पुष्पा पाटले आदि शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS