पैनिक बटन दबाते ही महिलाओं तक पहुंचेगी मदद, निर्भया फंड से होगा बजट का इंतजाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए बसों, टैक्सियों और ऑटो रिक्शा में पैनिक बटन लगाने की तैयारी की जा रही है। खतरा महसूस होने पर महिला यात्री यह बटन दबा सकती हैं। बटन दबते ही गाड़ी की लोकेशन सहित खतरे का संदेश एकीकृत कमांड सेंटर में पहुंच जाएगा। उसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय सशक्त समिति ने ली है। आज सोमवार को राज्य स्तरीय सशक्त समिति की बैठक हुई।
परिवहन विभाग यात्री बसों, टैक्सियों और ऑटो रिक्शा में पैनिक बटन लगाया जायेगा। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों में इसपर काम शुरू हो जाएगा। इस परियोजना के लिए बजट का इंतजाम निर्भया फंड से करने की बात हुई है।
चिप्स कार्यालय में हुई इस बैठक में परिवहन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अफसर शामिल हुए। कुछ अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बैठक से जुड़े। इस दौरान पंजीयन विभाग के एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है। फैसला हुआ कि पंजीयन विभाग के करीब 64 लाख दस्तावेजों को डिजिटाइज किया जाएगा। इससे ऑनलाइन लोक सेवा उपलब्ध कराना आसान होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS