छात्रा को डराने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार : परीक्षा में फेल होने का भय दिखाने पर छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या, सालभर से फरार था प्राचार्य...

सरिया। छात्रा के मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या मामले में पुलिस ने फरार प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। प्राचार्य पर छात्रा को परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उसे धमकाया था। जिसके बाद उसने ये कठोर कमद उठाया, अब करीब 1 साल के बाद सरिया पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपी प्रिंसिपल को पकड़कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सरिया कि 12 वीं की छात्रा ने 2021 में मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या कर थी। जिसके बाद पुलिस ने जाँच कि तब पता चला कि संस्था के प्रभारी प्राचार्य शशि कुमार स्वर्णकार ने घर आकर परीक्षा परिणाम को लेकर उसे धमकाया था। कहा था कि, तुमने संस्कृत विषय के जगह मे राजनितिक विज्ञान विषय के उत्तर लिखे इसलिए तुम फेल हो जाओगी जिससे तनाव में आकर छात्रा ने घर में ही आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के लिए उकसाने का केस धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS