Bribe: प्राचार्य ने मांगी रिश्वत...नहीं देने पर किया परीक्षा से वंचित, कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचा छात्र

सूरजपुर। गुरु गोविंद दो खड़े, काके लागो पांव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय इस कविता की यह पंक्ति शिक्षकों को समर्पित है। जिसमें शिक्षक को ईश्वर से ऊपर का दर्जा दिया गया है। लेकिन सूरजपुर जिले(Surajpur district) में कई ऐसे भी शिक्षक मौजूद हैं,जो शिक्षा को व्यापार बनाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने से नही कतराते हैं। मामला सूरजपुर के प्रेमनगर इलाके(Prem Nagar area) का है, जहां रिश्वत की रकम ना चूका पाने की वजह से एक छात्र को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
प्राचार्य ने की रिश्वत की मांग
दरअसल यह पूरा मामला प्रेमनगर इलाके का है, जहां छात्र उमेश आईटीआई प्रेमनगर में कोपा का छात्र है। उमेश का आरोप है कि, आईटीआई प्रेमनगर के प्राचार्य देवशरण सिंह(Principal Devsharan Singh) ने परीक्षा में बैठने के एवज में छात्र से 2000 रुपये के रिश्वत की मांग की थी। लेकिन जब छात्र प्रचार्य के मुताबिक पैसे उनको नहीं दे पाया तो उसे परीक्षा में बैठने नही दिया। जिसके बाद अब छात्र ने जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष पहुंचकर गुहार लगाई और दोषी शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है।
छात्र ने कलेक्टर को दिखाया वीडियो
छात्र ने प्राचार्य का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें प्राचार्य छात्र से 2000 रुपये एक्स्ट्रा मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। राज्य सरकार जहां छात्रों के भविष्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रही है, तो कुछ लालची शिक्षकों की वजह से छात्रों का भविष्य बनने से पहले खराब हो रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि, जिले के कलेक्टर के समक्ष मामला पहुंचने के बाद दोषियों पर कोई कड़ी कार्रवाई होती है या फिर मामला ठंडा बस्ते में चला जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS