गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार, नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने का है आरोप

गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार, नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने का है आरोप
X
प्रधान पाठक के खिलाफ पुलिस ने तत्काल घातक धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाले गुरुजी को हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में विकृत मानसिकता के साथ मासूम छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्रधान पाठक को पुलिस ने पकड़ लिया है। प्रधान पाठक के खिलाफ पुलिस ने तत्काल घातक धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाले गुरुजी को हिरासत में लिया है। मामला थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग के परिजन अंबागढ़ चौकी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराए कि, उनके गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओं के साथ आरोपी प्रधान पाठक कॉपी चेक करने के बहाने बालिकाओं के साथ गन्दी हरकत करते है। प्रधान पाठक उनके शरीर निजी अंगों से छेड़छाड़ करते आ रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 354 दंड संहिता, 8, 10 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद 17 घंटे के अंदर ही आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर जेल का भेज दिया है।


Tags

Next Story