प्रधान पाठिका निलंबित: मध्यान भोजन के दौरान की लापरवाही, गर्म बर्तन में गिरने से झुलसी थी पहली कक्षा की बच्ची

प्रधान पाठिका निलंबित: मध्यान भोजन के दौरान की लापरवाही, गर्म बर्तन में गिरने से झुलसी थी पहली कक्षा की बच्ची
X
माध्यंह भोजन वितरण के दौरान धक्कामुक्की में पहली कक्षा की बच्ची गर्म बर्तन में गिरने से झुलस गई थी। इसी मामले में कार्रवाई की गई है। पढ़िए पूरी खबर...

टोकेश्वर साहू-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के प्राथमिक शाला बांसला में मध्यान भोजन में लापरवाही करने वाली प्रधान पाठिका हसीना बेगम को निलंबित किया गया है। बता दें कि, लापरवाही के चलते पहली कक्षा की बच्ची गर्म दाल के बर्तन में झुलस गई थी। इसी मामले में कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि, कांकेर जिले के प्राथमिक शाला बांसला में मंगलवार 11 अप्रैल को माध्यंह भोजन वितरण के दौरान पहली कक्षा की बच्ची तेजस्वनी टांडिया गर्म दाल के बर्तन में गिरने से झुलस गई थी। उसका इलाज रायपुर के अस्पताल में जारी है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रधान पाठिका हसीना बेगम को निलंबित किया है।

Tags

Next Story