Priority List Error: कम नंबर पाने वाली छात्रा को दिया पहला नंबर, ज्यादा नंबर पाने वाली छात्रा ने की शिकायत

रविकांत सिंह-मनेन्द्रगढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) रायपुर द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) (backward tribe) वर्ग की वरीयता सूची त्रुटिपूर्ण है। छात्रा ने डीईओ (DEO) को पत्र लिखकर न्याय मांगा है। दरअसल, छात्रा सुनीता बैगा को उससे कम अंक मिले थे जबकि शिकायत कर रही छात्रा अंजली बैगा को उससे ज्यादा अंक मिले थे बावजूद इसके सुनीता को पहला स्थान और सम्मान मिला।
दरअसल, छात्रा अंजली बैगा ने बैगा जनजाति की वरीयता सूची को गलत बताया। उसने कहा कि, कम अंक लाने वाली छात्रा को हेलीकॉप्टर राइड (Helicopter ride) और सम्मान मिला। जबकि, उसे (अंजली बैगा) को 388 अंक मिले फिर भी दूसरा स्थान। वहीं सुनीता बैगा को 374 अंक मिले और उसे पहले स्थान पर रखा गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का होता है सम्मान
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति संवर्ग प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप 1.50 लाख रूपये, हेलीकप्टर भ्रमण और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है। लेकिन लापरवाही के चलते छात्रा अंजली अपने अधिकार से वंचित रह गई। इसलिए उसने शिकायत की है और जांच कर लाभ दिलाने की मांग की है।


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS