पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार : हथकड़ी समेत चलती ट्रेन से भाग गया कैदी, तलाश जारी

संदीप करिहार-बिलासपुर। बिलासपुर केन्द्रीय जेल का एक कैदी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। बता दें की सिलयारी स्टेशन के पास पुलिस को चकमा देकर वह कैदी हथकड़ी समेत फरार हो गया। यह पूरा मामला शिवनाथ एक्सप्रेस का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर मारपीट के मामले में कैदी सुनील कुमार को दुर्ग न्यायलय से पेशी कराकर लाया जा रहा था। बता दें कि कैदी सुनील बिलासपुर केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। न्यायिक कार्रवाई के दौरान उसे दुर्ग से वापस बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर कैदी सुनील हथकड़ी समेत चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। फिलहाल GRP पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। वहीं ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक देवचारन मरावी और आरक्षक विकास कुर्रे पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS