थाने से कैदी फरार : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस वालों ने कराया फोटो सेशन, फिर फोटो देखने में हुए मशगूल और कैदी फुर्र

थाने से कैदी फरार : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस वालों ने कराया फोटो सेशन, फिर फोटो देखने में हुए मशगूल और कैदी फुर्र
X
वाहवाही लूटने पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़े हुए तस्वीरें खिंचाई। जब पुलिस वाले आरोपी के साथ खींची अपनी तस्वीरें देखने में मशगूल थे तभी मौका पाकर आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी -कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बोड़ला पुलिस की हिरासत से दुष्कर्म का एक आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने तेलंगाना से 5 दिन की खोजबीन के बाद उस आरोपी को पकड़ा था। लेकिन आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला।

दरसअल, जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मामले का आरोपी दुर्गेश पिता मेहत्तर मेरावी ग्राम चांहटा का निवासी है। जो घटना के बाद तेलंगाना भाग गया था। बोड़ला पुलिस की एक टीम तेलंगाना पहुंची, और करीब 5 दिन की तलाश के बाद आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर बोड़ला थाने पहुंची। वाहवाही लूटने पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़े हुए तस्वीरें खिंचाई। जब पुलिस वाले आरोपी के साथ खींची अपनी तस्वीरें देखने में मशगूल थे तभी मौका पाकर आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया।

पुलिस की लापरवाही

बता दें कि, पुलिस ने तेलंगाना से आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार करने के साथ ही वहां रह रही उसकी पत्नी व बच्चे को भी लेकर आए थे। उसकी पत्नी और बच्चा थाने के अंदर ही बैठे थे। लेकिन आरोपी दोनों को वहीं छोड़कर थाने से फरार हो गया। इससे साफ है कि आरोपी की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई। आरोपी को हथकड़ी नहीं लगाया गया था और मंजन घिसने के लिए अकेला ही छोड़ दिया गया था।

बहला-फुसलाकर नाबालिग से किया था दुष्कर्म

आरोपी ने तेलंगाना ले जाकर 14 साल की लड़की से किया था दुष्कर्म। 6 दिसंबर को 14 साल की लड़की घर से लापता हुई थी। आरोपी दुर्गेश उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ तेलंगाना ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। 3 दिन बाद अपहृत लड़की को लेकर गांव लौटा और उसके एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया। उसी दिन आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर वापस तेलंगाना लौट गया।

परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

पीड़ित लड़की से दुष्कर्म का पता चलने पर परिजन ने 9 दिसंबर को थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 376(2)(एन), 366, 363 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी दुर्गेश के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पीड़ित लड़की से पूछताछ में आरोपी का लोकेशन कबीरधाम जिले से करीब 1200 किमी दूर तेलंगाना के मेडचल शहर में होना पता चला, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई। तेलंगाना आने- जाने, उसे ढूंढने में पुलिस को 5 दिन का समय लगा था।

Tags

Next Story