जेल के बाहर से भागा बंदी : रेप के आरोपी को कोर्ट में पेश करने लेकर गई थी पुलिस लौटकर जेल के बाहर से ही भाग निकला

जेल के बाहर से भागा बंदी : रेप के आरोपी को कोर्ट में पेश करने लेकर गई थी पुलिस लौटकर जेल के बाहर से ही भाग निकला
X
सोचने वाली बात तो यह है कि, जिन पुलिस वालों पर उसे सुरक्षित जेल शिफ्ट करने की जिम्मेदारी थी। उन्ही पुलिस वालों को एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर....

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। कैदी का नाम मोहनिश कोडोपी बताया जा रहा है, जो कि रेप केस में आरोपी है। उसे आज पेशी के लिए पुलिस कोर्ट लेकर गई थी।

पेशी से लौटने के बाद जब पुलिस वापस उसे जेल लेकर आई तो बंदी पुलिस वालों के सामने ही रफू-चक्कर हो गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। कैदी बहुत समय से जेल में बंद था, फिलहाल पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई है। वहीं इस पूरे मामले की पुष्टि एसडीओपी मोहसिन खान ने की है। लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि, जिन पुलिस वालों पर उसे सुरक्षित जेल शिफ्ट करने की जिम्मेदारी थी। उन्ही पुलिस वालों को एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर किसी भी पुलिस वाले पर कोई गाज नहीं गिरने की खबर नहीं है।

Tags

Next Story