ट्रैफिक पुलिस के DSP के खिलाफ जांच के आदेश: ट्रांसपोर्टरों ने लगाए वसूली के आरोप

ट्रैफिक पुलिस के DSP के खिलाफ जांच के आदेश: ट्रांसपोर्टरों ने लगाए वसूली के आरोप
X
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस के DSP के खिलाफ SP ने जांच के आदेश दिए हैं। ट्रांसपोर्टर ने 500 रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से महीना मांगने का आरोप लगाया है। पढ़िये पूरी खबर-

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस DSP के खिलाफ SP ने जांच के आदेश दिए हैं। एसपी भोजराम पटेल ने DSP के खिलाफ जांच के लिए ASP अभिषेक वर्मा को जांच अधिकारी बनाया है और 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार पर जिले के ट्रांसपोर्टर ने 500 रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से महीना बांधने की मांग रखने का आरोप लगाया है। इस मामले में दीपका ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने एसपी से शिकायत की थी। SP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी कर कहा है कि ट्रैफिक डीएसपी की ओर से मालवाहक वाहनों से 500 रुपए वसूली के संबंध में शिकायत मिल रही थी। इस पर एसपी ने खुद संज्ञान लिया है और एएसपी अभिषेक वर्मा को जांच के लिए नियुक्त किया है। जांच पर पाए गए तथ्यों के आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने कहा कि ट्रक चालक जब नियम विरुद्ध ढंग से ट्रकों को चलाते है तो पकड़े जाने पर इस तरह के आरोप लगाते हैं, जो कि बेबुनियाद हैं।

Tags

Next Story