जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब निर्णायक दौर पर, 11 जिलों में सौ से अधिक दावेदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित 11 जिलों में जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब निर्णायक दौर पर पहुंच रही है। नियुक्तियों के लिए आवेदन के बाद उनकी जांच पड़ताल और पात्र अपात्र की सूची तैयार होने के बाद अब पात्र दावेदारों के इंटरव्यू की बारी है। बताया गया है कि 18 से 22 फरवरी के बीच इंटरव्यू होगा। इन जिलों में सदस्य के पदों के लिए सौ से अधिक दावेदार हैं।
खाद्य विभाग ने जारी की सूचना
जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्य से लेकर अध्यक्ष के पदों के लिए नियुक्ति सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के माध्यम से की जाती है। इस विभाग के अवर सचिव ने चयन समिति द्वारा निर्धिारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एवं दावा आपत्ति के निराकण के बाद साक्षात्कार के लिए सूची जारी कर दी है।
इन जिलों में होनी है नियुक्तियां
जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्यों के रिक्त पदों के लिए नियुक्तियां होनी हैं, उनमें ये जिले शामिल हैं- दुर्ग, रायपुर, कांकेर, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर। ये नियुक्तियां छत्तीसगढ़ उपभोक्ता संरक्षण (राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए अर्हता, भर्ती की पद्धति, नियुक्ति की प्रक्रिया, कार्यकाल, पद से त्याग और हटाना) नियम 2020 के प्रावधान के अनुसार की जा रही है।
18 से शुरू होगा इंटरव्यू
जो आवेदक साक्षात्कार के लिए पात्र पाए गए हैं, उनकी जिलावार सूची जारी कर दी गई है। संबंधित आवेदकों को साक्षात्कार के लिए व्यक्तिगत सूचना भेजी जा चुकी है। इंटरव्यूह के लिए यह तय किया गया है कि दुर्ग, रायपुर, कांकेर, जाजंगीर चांपा, कवर्धा, बेमेतरा, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 फरवरी एवं 19 फरवरी को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में होगा। इसी तरह कोरबा, रायगढ़ एवं बलरामपुर के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 20, 21 और 22 फरवरी को सर्किट हाउस बिलासपुर में रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS