छात्रावास दिवस समारोह : विधायक ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन, रंगारंग प्रस्तुतियों के कायल हुए अतिथि

फिरोज खान-भानुप्रतापपुर। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के प्रांगण में रविवार को क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के आतिथ्य में संयुक्त छात्रावास दिवस मनाया गया। इसमें मुख्यालय में स्थित छात्रावासों के अलावा कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ विकासखंड के समस्त छात्रावास के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। विधायक नाग ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस संयुक्त छात्रावास दिवस में सभी छात्रावासों और आश्रमों के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग थे। इलाके के दर्जनभर से भी ज्यादा छात्रावासों के विद्यार्थी इसमें शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनूप नाग ने कहा कि संयुक्त छात्रावास दिवस कार्यक्रम का सामुहिक रुप से आयोजन करना एक अच्छा प्रयास है। इस आयोजन से अंदरुनी क्षेत्रों से आए छात्रावास और आश्रमों के बच्चे एक दूसरे से मेल मिलाप करेंगे। इससे उनमें कई प्रकार के विचारों का अदान-प्रदान होगा, जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ व्यवहारिक विकास होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात छात्रावास और आश्रमों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
|
शानदार प्रस्तुतियां देकर छात्रावास दिवस मनाया
कार्यक्रम में समुह नृत्य, सामुहिक गान, हल्बी गीत, गोण्डी गीत, एकल गीत, एकल नृत्य, युगल गीत, समुह नृत्य आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिकाडिर्ग डांस व नाटक की शानदार प्रस्तुतियां देकर छात्र-छात्राओं ने इस छात्रावास दिवस को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के बीच विधायक अनूप नाग समेत शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, अंतागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, मनोरमा मंडावी, विश्राम गावड़े, अखिलेश चंदेल, मुकेश ठक्कर, राजू पटनायक, वीरेंद्र पटेल, रमेश मंडावी बजोतीन आँचला, सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, एसडीओपी अमर सिदार, टी आई रोशन कौशिक, बीआरसी कृष्ण कुमार नाग, पीएमटी हॉस्टल अधीक्षक शिवभानु टेकाम, शिक्षिका रंगारी, सुशीला कोमरे, सागर कोच्चे, सुखलाल नव्गो समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS