प्रोफेशनल बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश : बाकायदा कार लेकर निकलते थे, जहां बकरी देखी... उठाया और फुर्र... 7 जगहों से चुराया, चार चढ़े पुलिस के हत्थे...

प्रोफेशनल बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश : बाकायदा कार लेकर निकलते थे, जहां बकरी देखी... उठाया और फुर्र... 7 जगहों से चुराया, चार चढ़े पुलिस के हत्थे...
X
जिले के थानों में बकरा-बकरी चोरी होने के 7 प्रकरण दर्ज थे। आरोपियों की पता साजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिलने पर चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने बाकायदा प्रोफशनली बकरा-बकरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये शातिर चोर गिरोह बाकायदा कार से बकिरयां उठाकर ले जाते थे। पुलिस ने 4 बकरा चारों को गिरफ्तार किया है, वहीं गिरोह के 3 सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि उनको भी वह जल्द ही पकड़ लेगी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंचल में बकरा-बकरी चोरी होने की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं। इस पर एसपी ने सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया। पुलिस की कई टीमें बनाकर इन चारों की तलाशी शुरू की गई। जिले के थानों में बकरा-बकरी चोरी होने के 7 प्रकरण दर्ज थे। आरोपियों की पता साजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिलने पर चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इसमें चांद मोहम्मद, गोल्डेन उर्फ असीन खान और निक्कू है। पकड़े गए आरोपियों में रामप्रसाद सिदार (35), नान्हू सिंह (25), वाजिद खान (24) और हुस्नैन खान (35) है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 कार और 5 बकरे बरामद किए हैं। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story