शीतला माता पहुंचनी कार्यक्रम : भक्तों का लगा तांता...ग्राम वासियों ने शांति के लिए माता से मांगा आशीर्वाद

शीतला माता पहुंचनी कार्यक्रम : भक्तों का लगा तांता...ग्राम वासियों ने शांति के लिए माता से मांगा आशीर्वाद
X
संत कबीर दास के गोंदवारा में आषाढ़ माह के महीने में शीतला माता पहुंचनी की पूजा-अर्चना की, इस पर्व को मानाने की परंपरा को लेकर श्री नाथूराम साहू ने बताया कि...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- संत कबीर दास के गोंदवारा में आषाढ़ माह के महीने में शीतला माता पहुंचनी की पूजा-अर्चना की, इस पर्व को मानाने की परंपरा को लेकर श्री नाथूराम साहू ने बताया कि, सुबह पूजा-अर्चना और हवन के बाद माता से समस्त ग्राम वासियों के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा गया। वहीं श्री साहू ने कहा कि, पूजा-अर्चना के बाद समस्त ग्रामवासी श्रद्धा अनुसार माता के दरबार में पहुंचकर चढ़ावा चढ़ाते हैं।

बता दें, गांव के सेवा मण्डली के द्वारा ग्राम के शीतला मंदिर में गीत गाकर माता को प्रसन्न किया गया। इसी परंपरा में ग्राम गोंदवारा में माता पहुंचनी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मंगलू राम साहू, राजेश ठाकुर, नाथूराम साहू रमेश ध्रुव, ठाकुर राम निषाद, ग्राम के ग्रामवासी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।


Tags

Next Story