CG News : महादेव सट्टा ऐप का प्रमोशन पड़ा महंगा.. ईडी की नोटिस पर रणवीर ने मांगा एक हप्ते का समय....पढ़िए और किस-किस सेलिब्रिटी से हो सकती है पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले सौरभ चंद्राकर की शादी राज्य में ही नहीं बल्कि देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये एक ऐसी आलिशान शादी थी जिसमें अनेक सेलिब्रिटी शरीक हुए। शादी दुबई के एक आलिशान 7 सितारा होटल में हुई थी जिसमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान समेत कई दिग्गज सरिक हुए थे। ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप केस में एक्टर रणबीर कपूर प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया था।
एक्टर रणवीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय को एक ईमेल भेजकर उनसे एक हप्ते की मोहलत मांगी है। रणवीर कपूर को ऑनलाइन संचालित महादेव सट्टा ऐप का प्रमोशन करने पर ED ने समन भेजा था। जहां पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शाम 5 बजे तक उनका इंतजार किया। प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि, रणबीर ने ईमेल के जरिए एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार, सौरभ चंद्रकार के बनाए ऑनलाइन सट्टा ऐप का प्रमोशन रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने किया था। आरोप है कि, इसके लिए उन्हें हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया था। इस पूरे मामले में एक्टर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम यह जानना चाहती है कि, वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं और इसके लिए किसने उनसे संपर्क किया था। प्रमोशन की फीस उन्हें किस तरह दी गयी थी।
दो बार और भेजा जायेगा समन
बातचीत के दौरान ऑनलाइन सट्टा बेटिंग ऐप केस की जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ED की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है। फिलहाल उन्होने हमसे एक हप्ते का समय मांगा है।
39 जगहों पर हुई थी छापेमारी, करोड़ों मिला था कैश
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। छापेमारी में भारी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।
शादी में 200 करोड़ रूपये किये खर्च
फरवरी 2023 में सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर ने दुबई में बड़े ही धूमधाम से अपनी शादी की थी। शादी में तक़रीबन 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। शादी में परिवार और मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया गया था। इसके अलावा शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था। इस शादी में वेडिंग प्लानर, डांसर और डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए थे। हवाला चैनलों के माध्यम से इन्हें इनके पेमेंट का भुगतान किया गया था। योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए और 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग करवाई गई थी।
इन सेलिब्रिटिज़ से हो सकती है पूछताछ
इस शाही शादी में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल थे और इन्होने अपनी प्रस्तुति भी दी थी। जिसका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, ED अब इन सेलिब्रिटिज़ से पूछताछ कर सकती है।
पहले बेचता था जूस, अब सट्टा किंग
छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सट्टा संचालक सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था। ED के सूत्रों की माने तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में एक पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसी साल फरवरी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था। पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS