चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां निलाम, निवशकों को नहीं मिल पा रही राशि

रायपुर। चिटफंड कंपनियों से ठगी का शिकार हुए निवेशकों को उनकी राशि लौटाने के लिए रायपुर जिला प्रशासन अब तक कई चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां नीलाम कर चुका है, वहीं कुछ संपत्तियां नीलाम करने की तैयारी में भी है, लेकिन प्रशासन की तमाम कार्रवाई के बाद भी निवेशकों के हाथ खाली के खाली हैं। अब तक प्रशासन को 42 कंपनियों द्वारा ठगे गए निवेशकों के करीब साढ़े तीन लाख आवेदन मिले थे। इनमें से 16 चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण भेजे गए।
इसमें 11 प्रकरणों में आदेश भी पारित किया गया है, जिसके तहत चार प्रकरणों में नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर 5 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि जिला प्रशासन को मिल चुकी है, लेकिन इस राशि में अभी तक प्रशासन सिर्फ चार करोड़ 14 लाख रुपये की राशि ही लौटा पाया है, जबकि अन्य राशि अब तक निवेशकों को नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने पिछले महीने भी अब तक की सबसे बड़ी नीलामी 10 करोड़ 30 लाख रुपये में की थी, लेकिन इस नीलामी में भी पेंच फंसा हुआ है। इस नीलामी को निरस्त कराने की मांग को लेकर वीरामन बिल्डकॉन एंड डेवलपर्स प्रा.लि. कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल दिल्ली में एक याचिका लगाई है, जिसके कारण संपत्ति की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है।
एसपी एंड लैंड बीएनपी इंडिया कंपनी की संपत्ति होगी नीलाम
एसपी एंड लैंड बीएनपी इंडिया कंपनी पर आरोप है कि उसने 1254 निवेशकों से तीन करोड़ 74 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। इस कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार बैनर्जी व डालीदास गुप्ता रायपुर के रहने वाले हैं। निवेशकों की जमा राशि को निर्धािरत समय पूरा होने के बाद भी कंपनी द्वारा उन्हें भुगतान नहीं किया गया था। इसके बाद निवेशकों की शिकायतों के आधार पर कंपनी के दोनों डायरेक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। जांच में इस कंपनी की दलदल सिवनी, अभनपुर, कोटा, जरवायडीह, गोबरा-नवापारा क्षेत्र में भी संपत्ति का पता चला है। इस संपत्ति की कुल कीमत 74 लाख से अधिक बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी का प्रकरण भी न्यायालय में है। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद इसकी संपत्ति जल्द नीलाम की जाएगी।
पांच कंपनियों के प्रकरण जिला न्यायालय में लंबित
अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने बताया कि पांच कंपनियों के प्रकरण जिला न्यायालय में भी लंबित हैं। इनमें माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड बस्तर, आयोग धनवर्षा डेवलपर्स, एसपी एंड लैंड बीएनपी इंडिया एवं सांई प्रकाश प्रापर्टी शामिल है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रकरण दूसरे जिले में रायपुर के हैं, जिन्हें यहां भेजा गया, वहीं कुछ प्रकरण दूसरे जिले के जिन्हें उन जिलों में भेजा गया है।
दूसरे जिले के 6 प्रकरण
दूसरे जिले के 6 प्रकरण हैं। इनमें ग्रीन एंड प्रोजेक्ट डेवलपर्स बालोद, आईडब्ल्यूसी मार्केटिंग कबीरधाम, एचबीएन डेयरीज एलायज कांकेर, जीएन गोल्ड धमतरी, संस साईन इन्फ्रा बिल्ड दुर्ग, जेएसवी डेवलपर्स राजनांदगांव तथा मिलियन इन्फ्रा स्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स धमतरी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS