Raipur News : गांधी उध्यान में चौपाटी, ढ़ेबर और जुनेजा में ठनी

हरिभूमि रायपुर समाचार: उत्तर विधानसभा अंतर्गत स्थित गांधी उद्यान में नगर निगम द्वारा व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा गांधी उद्यान के पार्किंग स्थल पर चौपाटी बनाने की योजना लाई गई है। इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर में विशेष रुचि दिखाई है। अब श्री जुनेजा ने कलेक्टर से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
गांधी उद्यान के पार्किंग स्थल पर चौपाटी बनाने निगम द्वारा प्रस्ताव लाया गया है। गांधी उद्यान में व्यायाम एवं शांति का वातावरण ढूंढने वालों के लिए उपयुक्त जगह है। उद्यान में सुबह शाम टहलने वाले की संख्या भी लगभग 1000 से ज्यादा है। चौपाटी बनाए जाने से असामाजिक तत्वों के चलते यहां आने-जाने वालों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।श्री जुनेजा ने भेंट-मुलाकात के दौरान इस उद्यान के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई है। इसका काम जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। वहीं बापू की कुटिया संचालित करने वाली संस्था सिविल लाइंस रेसीडेंसी एसोसिएशन के सदस्यों ने भी चौपाटी निर्माण को लेकर अपना विरोध जाहिर किया है। विधायक श्री जुनेजा ने कहा, हमने हमेशा जनता के हित में कार्य किया है और जनभावनाओं के खिलाफ जाना हमारी संस्कृति नहीं है। जनता की मांग और उनकी सुख-सुविधा ही हमारा कार्य करने का बल है। जनता नहीं चाहती कि वहां किसी भी प्रकार का व्यावसायिक उपयोग हो।
कलेक्टर और निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
श्री जुनेजा ने कहा, जो स्थल जिस भी गतिविधि के लिए चयनित है, उसे वैसा ही सुंदर किया जाए, न की दुविधा उत्पन्न करने वाले कारकों को शामिल किया जाए। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS