राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
X
कांग्रेस की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने किया प्रस्ताव का समर्थन

रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के नाम पर प्रस्ताव किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर सभी जिला अध्यक्षों ने हामी भरी। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी इसका समर्थन किया। बैठक में प्रदेश के मंत्रियों और जिला अध्यक्षों के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह बैठक शाम 6 बजे तक चली। बैठक में दोपहर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ ही बैठक में जिलों के प्रभारी मंत्री भी उपस्थित थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने जिलों और सरकारी योजनाओं से संबंधित कई जिज्ञासाओं के बारे में मंत्रियों से जानकारी मांगी। जिला अध्यक्षों की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए इस राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि सभी कांग्रेसी राहुल गांधी के साथ दृढ़ता के साथ खड़े हैं। विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन निरंतर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ेगा। उनके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक विश्वास जागा है। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नींव को और मजबूत करेंगे। प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनके नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है।

असंतोष दूर करने बुलाई बैठक

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सत्ता और संगठन के बीच समन्वय और पदाधिकारियों के बीच कामकाज के असंतोष को दूर करने बुलाई गई बैठक में जिला अध्यक्षों ने जिले प्रभारी मंत्रियों के सामने अपनी दिक्कतों को खुलकर रखा। बैठक के दौरान जिले के दस प्रभारी मंत्रियों ने बैठक में जिला अध्यक्षों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया। बैठक में मंत्री कवासी लखमा और अमरजीत भगत को छोड़कर सभी मंत्रियों ने अपने विभागों की योजनाओं और घोषणापत्र में किए गए वादों में से जिन्हें पूरा किया गया है, उनका भी ब्योरा दिया। पदाधिकारियों ने विभाग के संबंध में कई सुझाव भी दिए। सभी जिला अध्यक्षों को घोषणापत्र में किए गए वादे, जो पूरे किए गए हैं, उसे लिखित में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

जिला और ब्लॉक में भी होंगी बैठकें

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ताओं का असंतोष दूर करने के लिए जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में भी इस तरह की बैठकों का आयोजन होगा। जिले की बैठक में प्रदेश महामंत्री बैठक लेंगे। वहीं ब्लाॅक में जिला महामंत्री द्वारा बैठक ली जाएगी। इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देने के साथ ही अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर समाधान किया जाएगा।

Tags

Next Story