बेमेतरा हिंसा का विरोध: सभी जगह सुबह से ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद, जगह-जगह तैनात हैं जवान

मनोज गोयल-केशकाल। बेमेतरा में हुई घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों के छत्तीसगढ़ बंद अह्वान का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जिले में सभी जगह सुबह से ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्व स्फूर्त बंद हैं, किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं।
इसी तारतम्य में केशकाल में भी अल सुबह से ही दुकानें पूरी तरह बन्द हैं। साथ ही हिन्दू संघठन के पदाधिकारियों ने बाइक रैली की शक्ल में नगर भ्रमण करते हुए लोगों से दुकान बंद रख समर्थन करने की मांग की। व्यपारी प्रकोष्ठ के राजकिशोर राठी ने बताया कि, बस्तर चेम्बर कामर्स ने इस बंद को पूरा समर्थन दिया है। प्रदेश में हो रहे इस तरह के कृत्य की कड़ी निंदा की गई साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया जा रहा है।
जिला शांतिपूर्ण तरीके से बंद
बता दें कि, जिला मुख्यालय के साथ केशकाल, फरसगांव, बहीगाँव, बेड़मा, सिंगनपुर, गारका में भी शत-प्रतिशत बन्द देखने को मिला। अच्छी खबर यह है कि, अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS