पाइप संयंत्र का विरोध : बिना अनुमति रखी गई जन सुनवाई रद्द करने ग्रामीणों ने कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार-सिमगा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले में लगने जा रहे लाला पाइप प्रा.लि. संयंत्र के विरोध में ग्रामवासी एकजुट हो गए हैं। यह पूरा मामला सिमगा ब्लॉक के ग्राम पोसरी का है।
ग्रामीणों ने जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोसरी में लगने वाले लाला पाइप प्रा. लि. संयंत्र के विरोध में ग्रामवासी एकजुट हो गए हैं। नारेबाजी कर उन्होंने जिला कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर जन सुनवाई निरस्त करने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि हमने एनजीटी को भी ग्राम सभा के द्वारा समर्थन नहीं दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा ग्राम पोसरी में 5 जनवरी 2023 को जन सुनवाई रखी गई है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि, उपरोक्त जनसुनवाई को स्थगित किया जाए। देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS