होली में रंग भरने से पहले विरोध : आदिवासी समाज ने स्कूल के पीछे हो रहे कार्यक्रम पर जताई आपत्ति, बोले- हाई साउंड से परीक्षा के समय छात्राओं में बढ़ेगा तनाव

होली में रंग भरने से पहले विरोध : आदिवासी समाज ने स्कूल के पीछे हो रहे कार्यक्रम पर जताई आपत्ति, बोले- हाई साउंड से परीक्षा के समय छात्राओं में बढ़ेगा तनाव
X
बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के बीच स्कूल के पीछे एक निजी रिसोर्ट में 5 मार्च को पावर जोन डीजे से हाई साउंड के बीच होली में रंग भरने की तैयारी की गई है। इसके लिए बकायदा जिले भर में टिकट भी बेची जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

मोहला-मानपुर-चौकी/एनिश पुरी गोस्वामी। छत्तीसगढ़ पाठ्यक्रम के बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के बीच स्कूल के पीछे एक निजी रिसोर्ट में 5 मार्च को पावर जोन डीजे से हाई साउंड के बीच होली में रंग भरने की तैयारी की गई है। इसके लिए बकायदा जिले भर में टिकट भी बेची जा रही है। आदिवासी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी मुख्यालय स्थित कन्या शिक्षा परिसर के ठीक पीछे रिसोर्ट में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।

कार्यक्रम में रोक लगाने कलेक्टर को लिखा पत्र

इस कार्यक्रम को लेकर नागवंशी गोड समाज के अध्यक्ष रमेश हिडामे ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला के कलेक्टर को कार्यक्रम में रोक लगाने पत्र लिखा है। आवेदन में कहा गया है कि अंबागढ़ चौकी कन्या शिक्षा परिसर में जिले के आदिवासी बालिका अध्ययनरत है, जो 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रही हैं। संस्था के ठीक पीछे पावर जोन डीजे के हाई साउंड के बीच होली का कार्यक्रम आयोजित होने से छात्राओं का मानसिक तनाव बढ़ेगा।

Tags

Next Story