Protest of JCCJ : जन विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन...भारी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल...

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में सरकार की जन विरोधी नीतियों और मरवाही (marwahi) में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जेसीसीजे पार्टी (jccj party ) ने आज एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जेसीसीजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यह कार्यक्रम मरवाही के दुर्गा पंडाल (durga pandal) में आयोजित किया गया था।
वहां आम सभा को सम्बोधित करते हुए अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार (congress government) पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार धोखेबाज है। वहीं सभा के बाद अमित जोगी सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मरवाही थाना परिसर (marwahi police station) पहुंचे और मरवाही तहसीलदार (marwahi tehsildar) को ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बात करते हुए अमित जोगी ने कहा कि, मैं और मेरे पिता ने कभी भी मरवाही में राजनीति नहीं की क्योंकि मैं मरवाही का नेता नहीं, बेटा हूं। उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें इस बात का मलाल भी है कि पारिवारिक कारणों से वे पिछले तीन सालों से अपना कर्तव्य नहीं निभा पाए। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता (party workers) लगातार काम कर रहे थे।

मरवाही के 22 मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
प्रदर्शन को लेकर अमित जोगी ने कहा कि, आज हम मरवाही (marwahi) के 22 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार (congress government) ने यहां पर घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने मरवाही विधानसभा क्षेत्र (marwahi constituency) से जेसीसीजे पार्टी के उम्मीदवार को लेकर कहा कि, भाजपा (BJP) और कांग्रेस पार्टी (congress party) किन लोगों को टिकट देती है ये जानने के बाद ही जेसीसीजे पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी में अंत तक नो वेकेंसी का बोर्ड देखने नहीं मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS