Protest : स्कूली बच्चों ने किया चक्काजाम, शिक्षकों की कमी के कारण किया विरोध...

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली (mungeli) जिले के लोरमी (lormi) में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल (Government Higher Secondary School) में बच्चे धरना दे रहे है। उनका कहना है कि, बिना शिक्षकों के वे पढ़ाई नहीं करेंगे। शिक्षकों की मांग को लेकर बच्चों ने चक्काजाम किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम (SDM) और पुलिस छात्रों को समझाने की कोशिश में लगी हुई है।
दरअसल, लोरमी के साल्हेघोरी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल (Salheghori Government Higher Secondary School) में नौवीं और दसवीं कक्षा संचालित होती है, जिसमें नौवीं कक्षा में 76 और दसवीं में 46 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पर कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं और सिर्फ तीन ही शिक्षक हैं जो उन्हें पढ़ा रहे हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। छात्रों ने बताया कि, स्कूल में साफ-सफाई के लिए भी किसी कर्मचारी की नियुक्ती नहीं की गई है। इसलिए वे खुद ही सफाई करते हैं। इसलिए ये बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उच्च अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि, मैंने शिक्षकों की कमीं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अब तक उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
जल्द ही पूरी होगी शिक्षकों की कमीं
लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल ने कहा कि, बच्चों को समझाया गया है। जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और स्कूल में शिक्षकों की कमीं पूरी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS